Barsaatein Jab Bhi Hoti Hai
बरसाते जब भी होती हैं (When It Rains)
बरसाते जब भी होती हैं
कुछ अलग सा लगता है मुझे
When it rains, no matter when,
I feel something different within me.
जैसे की कहती है ये मुझसे की
जाना ना तू उसके क़रीब ,उसके क़रीब
जो आए तेरे सामने मुझसे , मुझसे पहले तेरे सामने
As if it whispers to me,
'Don't go near, don't go near,
The one who appears before you, before me.
बरसाते जब भी होती हैं
कुछ अलग सा लगता है मुझे
When it rains, no matter when,
I feel something different within me.
बरसातों में भीगने का दिल करता तो नही है
मगर तेरा संदेशा सुन बरसातों में ही दौड़ जाती हू मै,
दौड़ जाती हू मै बरसातों में, बरसातों में
I don't want to get wet in the rains,
But upon hearing your message, I find myself running in the rain, Running in the rain, during the downpour.
बरसाते , ये बरसाते ही तो है जो मुझको मिलाती है तुझसे, मुझको मिलाती है , बातें बताती है,मुझको मिलाती है , बातें बताती है,मुझको मिलाती है , बातें बताती है, बातें बताती है, बातें बताती है तेरी, तेरी
These rains, it's these rains that connect me to you, They tell me stories, they share secrets, They bring me closer to you, whispering your name.
I'm participating in #BlogchatterA2Z and hyperlink Blogchatter
For previous link click here: Completeness in Absence
Makes one feel the rains....Liked it...very word descriptive!!!
ReplyDeleteGlad you liked it
Delete