Super Shy
Super Shy
O baby मेरी super shy
बस कहे वो hi bye, hi bye
आए जाए, छुप जाए, फिर आए
O baby मेरी super shy
झुकी नजरें, खामोशी की बातें
दिल की धड़कनें, सब कुछ कह जाएं
पर बोले बस hi bye, hi bye
O baby मेरी super shy
चाँद भी कहे, "क्यों इतनी संकोच?"
हवा भी पूछे, "कब होगा approach?"
पर वो बस आए जाए, आए जाए
O baby मेरी super shy
अब कहो कुछ मीठा, दिल खोल कर
Hi bye से आगे बढ़े ये सफ़र
थोड़ी शरारत, थोड़ी मुस्कान
O baby मेरी super shy
शब्दों से खेले, पर बोले ना कुछ
दिल के दरवाज़े पर रखे हैं रुक
एक पल की हिम्मत, बस थोड़ा खुल जाए
Hi bye से आगे कोई जादू चलाए
अब बोले कुछ प्यार से, थामे मेरा हाथ
शर्मीली हँसी में छुपा हर एक राज़
Hi bye से आगे कोई जादू चलाए
O baby मेरी super shy
Penned by Mysticaanjali
"I'm participating in #BlogchatterA2Z" and Blogchatter
Comments
Post a Comment